Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा परिवार बैठा धरने पर

दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा परिवार बैठा धरने पर

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव बिजहारी में हाथरस के एक व्यक्ति की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। जब पीडित ने कोतवाली में शिकायत की तो पुलिस ने भूमाफियाओं के इशारे पर पीडित को ही चार लोगों को बंद कर दिया। मगर उसे न्याय नहीं मिला। भूमाफिओं को चुनौती देने तहसील में धरने पर बैठ गया और न्याय न मिलने तक धरने से नहीं उठेगा। हाथरस के तमनागढी निवासी ज्वाला प्रसाद का पुत्र सुरेश चंद्र मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसने गांव बिजाहरी के केशवदेव पुत्र बुद्धसैन से कुछ जमीन खरीदी थी। जिसका बैनामा भी करा लिया। मगर भूमाफियाओं को यह बात पसंद नहीं आई। लेखपाल से सांठ गांठ कर सुरेश की जमीन पर लगी दीवार को तोड दिया। और जमीन पर कब्जा कर लिया। जब सुरेश की पत्नी कोतवाली में इसकी शिकायत करने गई तो विरोधियों के इशारे पर पुलिस ने सुरेश प़क्ष के ही चार लोगों को शांतिभंग में बंद कर दिया। मगर दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पीडित ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि आज भी दबंगों का उसकी जमीन पर कब्जा है। जिसे रोका जाना अतिआवश्यक है। पीडित ने पत्र में दबंगों से भूमि को कब्जामुक्त कराने तथा अपनी जानमाल के रक्षा हेतु गुहार लगाई गई है।